Yuvraj Singh questions on Vikram Rathore & Shastri's capability to handle youngsters|वनइंडिया हिंदी

2020-05-13 1,479

Former all-rounder Yuvraj Singh on Tuesday (May 12) questioned India batting coach Vikram Rathour's ability to guide Indian cricketers in the T20 format. "He (Rathour) is my friend ... do you think he can help players of this T20 generation? Has he played cricket at the level to help them?" Yuvraj, who was part of the 2007 World T20 and 2011 World Cup winning teams, said during an instagram session. Rathour played six Tests and seven ODIs for India between 1996 and 1997.

युवराज ने एक इंस्टाग्राम सेशन में कहा,"राठौड़ मेरा दोस्त है. क्या आपको लगता है कि वह टी20 खिलाड़ियों की मदद कर सकता है. उसने उस स्तर पर क्रिकेट खेला ही नहीं है.' हर खिलाड़ी से अलग तरह से पेश आना पड़ता है. मैं कोच होता तो जसप्रीत बुमराह को रात नौ बजे गुडनाइट बोल देता और हार्दिक पंड्या को रात दस बजे ड्रिंक्स के लिए बाहर ले जाता. अलग-अलग लोगों से अलग-अलग तरीके से पेश आना पड़ता है.आप हर खिलाड़ी को यह नहीं सकते है कि मैदान पर जाओ और खुलकर खेल. यह तरीका सहवाग जैसे खिलाड़ी के साथ काम कर सकता है, लेकिन पुजारा के अलग तरीका काम करेगा. ऐसे में कोचिंग स्टाफ को इस बारे में पता होना चाहिए."

#VikramRathore #YuvrajSingh #RaviShastri